बिग बॉस ओटीटी अब जोर पकड़ने लगा है। गाली-गलौज के बाद शो में मार-कुटाई की खबरें भी आने लगी हैं। वहां अपनी दो बीवियों के साथ एक अरमान मलिक भी मौजूद हैं। अब ऐसे में सिंगर अरमान मलिक परेशान हो गए हैं। एक जैसे नाम होने के कारण उन्हें भी इसमें घसीटा गया है। बिग बॉस वाले अरमान ने तलाक दिए बिना दो शादियां की हैं। ऐसे में सिंगर अरमान का कहना है, ‘एक जैसे नाम के कारण बहुत कन्फ्यूजन हो रहा है। मेरा उनसे कोई संबंध नहीं, न ही मैं उनको सपोर्ट करता हूं। उनके कारण मेरी छवि खराब हो रही है।’ ऐसे में सिंगर अरमान का अपनी छवि अच्छी बनाए रखने का अरमान तो टूट ही गया न।