मुख्यपृष्ठनए समाचारमणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करो! आदित्य ठाकरे की मांग

मणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करो! आदित्य ठाकरे की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई
‘मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके उन पर अत्याचार करने की घटना अत्यंत गंभीर और शर्मनाक है। वहां पर तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए,’ ऐसी मांग शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने की। विधान भवन परिषद में आदित्य ठाकरे ने कल मीडिया से बातचीत की। इस मौके पर मणिपुर के संदर्भ में पत्रकारों ने आदित्य ठाकरे से प्रश्न पूछा, जिसका उत्तर देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार की घटना ७० दिनों के बाद सामने आई है। हिंदुस्थान में महिलाओं पर ऐसी दर्दनाक घटना देखने को नहीं मिली। इतना अत्याचार होने के बाद भी केंद्र सरकार कुछ बोल नहीं रही है। सरकार को शर्म आनी चाहिए, आदित्य ठाकरे ने ऐसे शब्दों में भाजपा सरकार पर हमला बोला। इतना ही नहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री से तत्काल इस्तीफा लेकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए, ऐसा भी आदित्य ठाकरे ने कहा। मणिपुर में ऐसे असंख्य अत्याचार हो रहे हैं, दंगे हो रहे हैं। परंतु वहां इंटरनेट बंद होने के कारण वहां की बातें सामने नहीं आ पा रही हैं। हम अपने देश को डिजिटल इंडिया कहते हैं और वहां मणिपुर में इंटरनेट नहीं है, ऐसा खेद भी आदित्य ठाकरे ने व्यक्त किया।

अन्य समाचार

मैं बेटा

मुंबई पुलिस