मुख्यपृष्ठनए समाचार`मातोश्री' पर महाविकास आघाड़ी की अहम बैठक

`मातोश्री’ पर महाविकास आघाड़ी की अहम बैठक

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को लेकर `मातोश्री’ पर अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में उम्मीदवारों को लेकर सफल चर्चा हुई। यह बैठक तकरीबन २ घंटे चली, जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
कल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के निवासस्थान `मातोश्री’ पर महाविकास आघाड़ी की बैठक हुई। इस बैठक में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा (शरद चंद्र पवार) नेता शरद पवार, शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील आदि नेता उपस्थित थे। लोकसभा चुनाव के ऐन मौके पर प्रमुख नेताओं की यह बैठक अहम साबित होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर महाविकास आघाड़ी की रणनीति क्या होगी, इस पर चर्चा की गई।

अन्य समाचार