सामना संवाददाता / गोरखपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के बीच चल रही खटपट अब राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन चुकी है। भाजपा के प्रति संघ की नाराजगी सबको पता चल चुकी है। इसी पृष्ठभूमि में आज यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होनेवाली है।
‘दोपहर का सामना’ ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से पहले ही खबर दी थी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मजबूती के साथ खड़ा है और भाजपा को फिर से उसकी पुरानी पहचान और छवि दिलाने के लिए तीन राजनैतिक हस्तियों को समर्थन दे रहा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों देश ने योगी आदित्यनाथ को राजनाथ सिंह और नीतिन गडकरी से गहरी मंत्रणा करते देखा है। अब योगी आज गोरखपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे। यह मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है, जब उत्तर प्रदेश में हार का ठीकरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोड़कर रास्ते का कांटा साफ करने की कवायद चल रही है। इसलिए इस बैठक के मायने बहुत बढ़ जाते हैं। वहीं आज संभवत: नई दिल्ली में भी नई भाजपा के मालिक, संघ का पार्टी में हस्तक्षेप सीमित करने या उससे नाता तोड़ने की रूपरेखा पर विमर्श कर सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार के दौरान पहले ही संघ की आवश्यकता को नकारनेवाला वक्तव्य दे दिया था। उसे नई भाजपा द्वारा अब धरातल पर उतारने की योजना नजर आ रही है। हालांकि, अधिकृत तौर पर भाजपा या संघ की ओर से दोनों की मीटिंग की पुष्टि नहीं की गई है। पर यदि भागवत, योगी के शहर में हैं और योगी भी वहां हैं तो उनका मिलना और न मिलना, दोनों ही कुछ न कुछ संकेत देता है।