• पुलिस ने समर्थकों को पीटा• इमरान खान को घसीटा
एजेंसी / इस्लामाबाद
आखिरकार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का हिट `विकेट’ ले लिया गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कल इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान खान की गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पाकिस्तानी रेंजर्स उन्हें खींचते हुए ले जाते दिख रहे हैं। इमरान की पार्टी पीटीआई ने उनकी इस कदर गिरफ्तारी को अपहरण करार दिया है। पीटीआई ने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।’ पीटीआई ने यह भी दावा किया है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था, जिससे वे घायल हो गए।
गौरतलब है कि इमरान की गिरफ्तारी के वक्त हाईकोर्ट परिसर में अफरातफरी का आलम दिखा, जहां कई अन्य लोगों को भी चोट आने की खबर है। पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत पर ‘रेंजर्स का कब्जा’ है और वकीलों को ‘यातना दी जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘इमरान खान की कार को घेर लिया गया है।’
‘रेंजर्स ने इमरान को पीटा
पीटीआई के एक और नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से ७० वर्षीय खान का ‘अपहरण’ किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन का तत्काल आह्वान किया है। वहीं पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा, ‘वे इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं। वे खान साहब को पीट रहे हैं। उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है।’
पाकिस्तानी अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि बहरिया टाउन में पीटीआई अध्यक्ष और उनकी पत्नी के स्वामित्व वाले अल-कादिर ट्रस्ट को ५३ करोड़ रुपये मूल्य की जमीन गलत तरीके से आवंटित कर दी गई। वहीं अपनी गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने कहा था, ‘मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं।’
क्यों हुई गिरफ्तारी?
इमरान खान को एनएबी यानी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया है। इमरान खान इस केस में मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत लेने गये थे। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में धोखाधड़ी के आरोप में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज है।
क्या है अल कादिर ट्रस्ट केस?
अल कादिर ट्रस्ट वास्तव में एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है।
जेल की हवा खा चुके हैं पाक के पूर्व `प्रधान’
१९४७ में भारत से अलग हुए पाकिस्तान का यह दस्तूर रहा है कि, वहां के प्रधानमंत्री रहे नेताओं पर हमेशा ही गंभीर आरोप लग रहे हैं, ज्यादातर नेताओं को तो जेल तक की हवा तक खानी पड़ी है। अब इस सूची में पूर्व पीएम इमरान खान का नाम भी शामिल हो गया हैं। उनसे पहले जुल्फिकार अली भुट्टो, बेनजीर भुट्टो, यूसुफ रजा गिलानी, नवाज शरीफ, शाहिद खाकान अब्बासी, परवेज मुशर्रफ शामिल हैं।
`हर नागरिक की रिस्पेक्ट होनी चाहिए’ -इमरान
मंगलवार को गिरफ्तारी से पहले इमरान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने गिरफ्तारी के मामले में आईएसपीआर और पीडीएम और उनके संचालकों के प्रयासों का जवाब दिया है। इमरान ने वीडियो में कहा कि वह इस्लामाबाद जा रहे हैं क्योंकि उन्हें दो कोर्ट के सामने पेश होना है। इमरान ने कहा कि निकलने से पहले वह दो बातें कहना चाहते हैं, जिनमें से पहली है कि आईएसपीआर ने स्टेटमेंट जारी किया है कि इमरान ने मिलिट्री का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि रिस्पेक्ट किसी एक संस्था की नहीं होती, रिस्पेक्ट एक देश में हर नागरिक की होती है।