एजेंसी / इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। महीनों पहले पाकिस्तान के थल सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनकी करीबी दोस्त फराह खान की गतिविधियों से अवगत कराया था। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार और अहसान गुजर के कथित भ्रष्ट आचरण के बारे में खान को एक डोजियर सौंपा था। रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने तब आरोपी मुख्यमंत्री और फराह खान के पति गूजर के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय चुप रहने का विकल्प चुना था।
सूत्रों ने कहा कि जब जनरल बाजवा ने खान के साथ साक्ष्य साझा किए, तो उन्होंने कहा था कि बुजदार न केवल अक्षम थे, बल्कि वह और उनका परिवार गूजर के साथ भ्रष्टाचार में शामिल थे। जनरल बाजवा ने इमरान खान से कहा कि वह यह न पूछें कि भ्रष्टाचार का पैसा आखिर कहां गया? सूत्र ने बताया कि पूर्व सेना प्रमुख ने पीटीआई प्रमुख से कहा, कृपया मुझसे आगे न पूछें।