मुख्यपृष्ठग्लैमरअमीषा पर आया था इमरान को गुस्सा

अमीषा पर आया था इमरान को गुस्सा

सितारे भी इंसान ही होते हैं। उनकी भी मर्जी होती है। वे चाहे किसी के साथ काम करें या न करें। कोई जबरदस्ती तो है नहीं। पर कई बार हां – ना के चक्कर में ईगो भी सिर उठा लेता है। फिर गुस्सा का आना तो स्वाभाविक ही है। अभिनेता इमरान हाशमी को भी एक बार बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया था। बकौल इमरान, अभिनेत्री अमीषा पटेल ने एक बार उनके साथ फिल्म करने से मना कर दिया था और महेश भट्ट से कास्टिंग को लेकर शंका जाहिर की थी। उन्होंने कहा, ‘अमीषा को लगता था कि मैं यह रोल नहीं कर सकता।’ बकौल इमरान, उस वक्त उन्हें बहुत गुस्सा आया था, लेकिन बाद में वह समझ गए। यह तो अच्छा हुआ कि इमरान ने अपने गुस्से को ठंडा कर लिया वर्ना बेवजह बात का बतंगड़ बन जाता।

अन्य समाचार