मुख्यपृष्ठनए समाचारनेपाल के त्रिवेणी संगम पर भी आस्था की डुबकी में जुटे लाखों...

नेपाल के त्रिवेणी संगम पर भी आस्था की डुबकी में जुटे लाखों श्रद्धालु

सामना संवाददाता / महराजगंज

मित्र राष्ट्र नेपाल के नवल परासी जिले में स्थित ‘त्रिवेणी संगम’ पर भी लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यहां नेपाल के साथ-साथ बिहार व यूपी के महाराजगंज, कुशीनगर व देवरिया ज़िलों से लाखों श्रद्धालुओं ने यहां स्नान-ध्यान और दीपदान, यज्ञ-अनुष्ठान करके भगवान शिवशंकर की आराधना की। मौनी अमावस्या पर्व को देव दीपावली के रूप में भी मनाने की परंपरा है। इस दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करके कई धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से सांसारिक पाप नष्ट होता है। मोक्ष प्राप्ति होती है। इस दिन धन और वस्त्र आदि का दान करने से कई गुना आर्थिक लाभ मिलता है। इस स्नानपर्व पर दान का विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ करने के बाद मेले का भरपूर आनंद लिया। मेले में समिति तथा नेपाल पुलिस एवं नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवान श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। 1920 हेल्पलाइन जारी की गयी है।

अन्य समाचार

आया वसंत