उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य से दबंगई और भ्रष्टाचार खत्म करने के लाख दावे कर लें, लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पा रही है। दबंगई का नया मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी के दौरान कुछ दबंगों ने घुड़चढ़ी पर पथराव कर दिया। साथ ही दलित दूल्हे को घोड़ी से नीचे गिरा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव टीटोटा में नंदराम सिंह जो कि दलित समाज से आते हैं, उनके बेटे रोबिन सिंह की शादी लखावटी निवासी स्वाति से तय हुई थी। रोबिन गाजियाबाद पीएसी में तैनात हैं, रोबिन की धूमधाम से घुड़चढ़ी हो रही थी, डीजे बज रहा था। सब नाच रहे थे कुछ दूर चलने पर अचानक गांव के कुछ दबंगों ने पत्थराव कर दिया, जिससे डीजे व गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और साथ ही डीजे संचालक भी घायल हो गया। दूल्हे रोबिन के पिता नंदराम सिंह ने बताया कि घुड़चढ़ी हो रही थी तो घुड़चढ़ी ठाकुर समाज के दूसरे मोहल्ले में पहुंची तो कुछ लोगों ने मेरे बेटे को घोड़ी से नीचे गिरा दिया। डीजे पर पत्थराव किया जिससे डीजे डैमेज हो गया, उन्होंने घुड़चढ़ी होने से रोक दिया। बड़ी मुश्किल से हम वहां से हाथ जोड़कर निकले। नंदराम ने कहा कि महिलाएं भी साथ में थीं, उनके साथ बदतमीजी की है। मैंने रात को उसी समय ११२ नंबर पर कॉल की और उसी टाइम पर पुलिस पहुंची। पुलिस के समझाने पर मैं रात लगभग ११:३० बजे बरात लेकर गया हूं। अगले दिन मैंने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें ५ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।