मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
जौनपुर में जमीन के विवाद में युवक ने तलवार से ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर धड़ से काट दिया। वारदात गौराबादशाहपुर इलाके के कबीरउद्दीनपुर गांव में बुधवार की सुबह हुई। युवक परिवार का इकलौता बेटा था। हत्या के बाद गांव के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए। डीएम और एसपी भी गांव पहुंच गए। आक्रोश बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स भी बुला ली गई। पुलिस आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरउद्दीनपुर गांव के रहने वाले रामजीत यादव का बेटा अनुराग यादव (16) 12वीं में पढ़ता था। वह ताइक्वांडो का खिलाड़ी भी था। बुधवार की सुबह वह अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था। इस दौरान गांव का रमेश यादव तलवार लेकर पहुंच गया। परिजनों के मुताबिक युवक ने अनुराग को दौड़ा लिया। बचने के लिए अनुराग ने दौड़ लगाई लेकिन रमेश ने एक ही वार में उसके सिर को काटकर धड़ से अलग कर दिया। हत्या के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजन समेत गांव के लोग आक्रोशित होकर अपना विरोध जताना आरम्भ कर दिये हैं।
डीएम दिनेश चंद्र, एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा समेत कई अफसर गांव में डेरा डाल दिये थे। जब मौके पर कई थानों की फोर्स भी बुला ली गई तब प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव छोड़ा। एसपी अजय पाल शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने घर के अंदर छुपे आरोपी के पिता लालता यादव को हिरासत में ले लिया। लालता एक साल पहले यूपी पुलिस से रिटायर हुआ है।
ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि बगल के ही ग्राम समाज की जमीन है। इसे लेकर करीब 40 साल से विवाद चल रहा है। अनुराग यादव राज कॉलेज में इंटर का छात्र था। वह अपनी 5 बहनों के बीच इकलौता भाई था। वह ताइक्वांडो का कुशल खिलाड़ी था। चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उसने कांस्य पदक जीता था। नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि इस घटना में जो भी शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 40 साल से इन लोगों का जमीन का विवाद चल रहा है। यह मामला सिविल कोर्ट में है। मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच भी कराई जाएगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व इसकी जांच करेंगे। वह 3 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट देंगे। जबकि एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।