मुख्यपृष्ठनए समाचारपाकिस्तान में २० आरोपी गिरफ्तार

पाकिस्तान में २० आरोपी गिरफ्तार

पाकिस्तान की पुलिस ने स्वात शहर में कुरान की कथित तौर पर बेअदबी करने वाले एक पर्यटक की पीट-पीटकर हत्या करने के सिलसिले में २० से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले की मदयान तहसील में बृहस्पतिवार को गुस्साई भीड़ ने मुहम्मद इस्माइल (४०) की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे पूरे कस्बे में घसीटते हुए ले गई तथा बाद में सार्वजनिक रूप से उसे फांसी पर लटका दिया गया। इस्माइल पंजाब प्रांत के सियालकोट का रहने वाला था। इसके अलावा भीड़ ने मदयान पुलिस थाने को भी आग के हवाले कर दिया था। इस्माइल पर कुरान के पन्ने जलाने का आरोप था। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी और ११ स्थानीय लोग घायल हो गए थे।

अन्य समाचार