सरहिंद के नवाब द्वारा गुरुगोविंद सिंह जी के बेटों को जिंदा दीवार में चुनवा दिए जाने की कहानी तो आपने पढ़ी होगी। ठीक वैसी ही एक घटना पाकिस्तान में सामने आई है। वैसे इन दोनों कहानी में अंतर बस इतना है कि यहां किसी दुश्मन ने नहीं, बल्कि अपने रिश्तेदार ही ऐसा घिनौना कृत्य किए हैं। पाकिस्तान के हैदराबाद में एक महिला और उसकी बेटी को रिश्तेदारों ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना को देख रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को कॉल किया और फिर दीवार को तोड़कर दोनों मां-बेटी को बाहर निकाला। महिला ने बताया कि उसके देवर सुहैल ने अपने बेटों के साथ मिलकर उन्हें एक कमरे में बंद करके फिर बाहर दीवार बनाकर उन्हें बंद कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने सुहैल पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसके पास उनके घर से जुड़े अहम दस्तावेज भी हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए इन लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. फारुख लिंजर ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चल रही है।