सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मराठी माणुस, मराठी श्रमिक वर्ग और डब्बावालों के साथ हमेशा खड़ी रही है। इसलिए मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने लोकसभा चुनावों में शिवसेना और महाविकास आघाड़ी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। डब्बावालों को विश्वास है कि शिवसेना भविष्य में भी डब्बावालों की समस्याओं का समाधान करेगी। मराठी लोगों के हितों की रक्षा के लिए शिवसेना हमेशा सभी क्षेत्रों में सबसे आगे रहकर काम करती रही है। बालासाहेब के बाद अब उद्धव ठाकरे भी डब्बावालों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उद्धव ठाकरे ने मुंबई में डब्बावाला भवन डब्बावालों को दे दिया है। कुछ रेलवे स्टेशनों के बाहर नए साइकिल स्टैंड उपलब्ध कराए गए हैं। इसलिए मुंबई के डब्बावाले कल भी शिवसेना के साथ खड़े थे, आज भी साथ खड़े हैं और भविष्य में भी मजबूती से शिवसेना के साथ खड़े रहेंगे। मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मुंबई के डब्बावालों द्वारा महाविकास आघाड़ी को समर्थन का असर निश्चित रूप से मुंबई और उत्तरी पुणे के क्षेत्रों में दिखाई देगा।