मुख्यपृष्ठग्लैमरसितारों की चमक में खोया तापसी का पैसा

सितारों की चमक में खोया तापसी का पैसा

जब किसी फिल्म में बड़े सितारे होते हैं तो वहां सामान्य कलाकारों को उस अनुपात में काफी कम पैसा मिलता है। इस बात का खुलासा अभिनेत्री तापसी पन्नू ने किया है। तापसी पन्नू ने कहा है कि लोग सोचते हैं कि उन्हें ‘जुड़वां २’ या ‘डंकी’ जैसी फिल्मों के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। तापसी ने कहा, ‘उन्हें (फिल्ममेकर्स को) लगता है कि…ऐसी फिल्मों में मुझे लेकर वे एहसान कर रहे हैं…वे सोचते हैं, ‘फिल्म में पहले से बड़ा हीरो है…किसी और की क्या जरूरत है।’ अब तापसी का कहना काफी हद तक सच है। सिर्फ बड़े सितारों को मोटी रकम मिलती है। छोटे व मध्यम दर्जे के कलाकारों के साथ वाकई दोहरा रवैया अपनाया जाता है।

अन्य समाचार