राम मंदिर में हुआ लीकेज
कोस्टल रोड सुरंग में रिसाव
अटल सेतु में पड़ी दरार
सामना संवाददाता / मुंबई
सोमवार को जैसे ही राम मंदिर के गर्भगृह में पानी के लीकेज होने की खबर सामने आई तो हड़कंप मच गया। इसके कुछ घंटे पहले अयोध्या में ही बारिश से जलजमाव होने और बाउंड्री वाल के गिरने की तस्वीरें सामने आ चुकी थीं। यही नहीं इसके पहले कोस्टल रोड के सुरंग और मुंबई गोवा राजमार्ग पर बने काशेदी सुरंग में भी पानी के रिसाव होने के बाद काफी हो-हल्ला मचा था। इसके अलावा कुछ महीने पहले पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए अटल सेतु में दरार पड़ने की खबर ने सब को विचलित कर दिया था। इन तमाम योजनाओं में बरती जा रही लापरवाहियों को देखते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने भाजपा पर निशाना साधा है।
राम मंदिर की छत से पानी का रिसाव
उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में आंशिक रूप से निर्मित राम मंदिर के उद्घाटन के पांच महीने से अधिक समय बाद इसका निर्माण सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि मौसम की पहली बारिश के कारण संरचना की छत से पानी का रिसाव होने लगा है। मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मंदिर की छत से पानी का रिसाव शुरू हो गया है, जिसमें वह हिस्सा भी शामिल है जहां रामलला की मूर्ति स्थापित की गई है।
मुंबई-ट्रांस हार्बर लिंक में आई दरार
मुंबई में बने अटल सेतु में दरार आने के बाद हंगामा मच गया। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मौके पर जाकर इसका निरीक्षण भी किया। इस दौरान पटोले ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। सेतु का निरीक्षण करते हुए पटोले ने कहा कि दरारें दर्शाती हैं कि लोगों की जान खतरे में है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे राज्य में भ्रष्टाचार है। हम (विधानसभा में) भ्रष्टाचार के कई उदाहरण पेश करेंगे। गौरतलब है कि अभी कुछ महीने पहले ही अटल सेतु का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था।
शिवसेना ने मोदी को घेरा
इन सब मुद्दों को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है। शिवसेना ने कहा कि विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे करनेवाली मोदी सरकार ने देश की और देश की जनता की वाट लगा दी। पहली ही बारिश ने ‘मोदी गारंटी’ का पर्दाफाश कर दिया है।
पानी रिसाव को लेकर आदित्य ठाकरे ने साधा निशाना
कोस्टल रोड की पहली लेन खुलने के दो महीने बाद ही पानी का रिसाव देखा गया। प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर के पास यह लीकेज हुआ। लगातार पानी के रिसाव से दीवारों पर लगा पेंट भी उखड़ गया। इसी मामले को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा अगर एमवीए सरकार में होती तो दिसंबर २०२३ तक मुंबई कोस्टल रोड पूरी तरह से बन गया होता और अब तक नागरिकों के लिए खोल दिया गया होता।