मुख्यपृष्ठखेलओलिंपिक रैंकिंग में गिरावट से दुखी महिंद्रा

ओलिंपिक रैंकिंग में गिरावट से दुखी महिंद्रा

पेरिस ओलिंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर देश के लोग निराश हैं। बेहतर अवसर के बाद भी भारत को कम मेडल मिले हैं। जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भारत की ओलिंपिक रैंकिंग में गिरावट पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बहुत सारा पैसा खर्च किया गया और जीतने पर प्रोत्साहन भी भरपूर दिया गया, लेकिन कोई खास प्रतिसाद नहीं मिला है। जबकि निजी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अच्छा योगदान दिया है तो आखिर ऐसा क्या है, जो हमें ओलिंपिक खेलों में विश्वस्तरीय प्रतिभाओं को खोजने से रोकता है? उनके इस सवाल ने देश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश को चर्चा में ला दिया है।

अन्य समाचार

आया वसंत