सामना संवाददाता / मुंबई
गोरेगांव-पश्चिम में स्थित शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) कार्यालय में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई की गरिमामय उपस्थिति में युवा नेता उमर मेमन ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में प्रवेश किया। इस अवसर पर सुभाष देसाई ने शिवबंधन बांधकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शिवसेना के प्रदेश संगठक अशोक तिवारी, प्रेम विश्वकर्मा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उमर मेमन ने यूं तो मनसे से लेकर भाजपा तक की राजनीति का सफर तय किया है, लेकिन उन्हें तलाश थी एक ऐसे पक्ष की जहां पर उनकी बात सुनी जा सके और वे निडरता से काम कर सकें। उनका यह सपना शिवसेना में शामिल होने के साथ ही साकार हुआ। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठकरे के नेतृत्व में काम करने की उनकी इच्छा और लगन अन्य समाज के लोगों के लिए प्रेरणा का आधार बन चुकी है। उमर मेमन के साथ हजारों की तादाद में युवाओं ने शिवसेना में प्रवेश किया। उमर मेमन ‘इंसानियत फाउंडेशन’ के नाम से एक फाउंडेशन भी चलाते हैं जो लॉकडाउन के कार्यकाल से ही जनता के बीच अपनी सेवा भाव के कारण लोकप्रिय होता जा रहा है।