मुख्यपृष्ठखबरेंएसटीएफ की छापेमारी में सॉल्वर गैंग के सात लोग बरेली से दबोचे...

एसटीएफ की छापेमारी में सॉल्वर गैंग के सात लोग बरेली से दबोचे गए!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
उत्तर प्रदेश में शायद ही कोई प्रतियोगी परीक्षा बच पाती हो, जिसमें सॉल्वर गैंग सक्रिय न हो। एक बार फिर से सॉल्वर गैंग ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को चुनौती दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद के लिए बरेली में सोमवार को ३१ केंद्रों पर परीक्षा हुई। पहले दिन ही सॉल्वर गैंग ने परीक्षा में सेंधमारी का प्रयास किया। हाफिजगंज और रिठौरा से सात युवकों को पकड़ा गया है। इनमें एक युवक सेना में बताया गया है। ये युवक दूसरों की जगह परीक्षा देने आए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सोमवार से शुरू हुई परीक्षा में सॉल्वर गैंग सक्रिय होने का इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ सक्रिय हो गई है। एसटीएफ की टीम ने सोमवार को रिठौरा कस्बे समेत कई जगह छापे मारे। संदिग्धों की धरपकड़ की। इस दौरान चार सॉल्वर पकड़े गए हैं। एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के साथ बरेली यूनिट के लोग थानों की पुलिस से समन्वय करके खुलासे की तैयारी में हैं।
बता दें कि ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद की परीक्षा में दोनों दिन ३०-३० हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए शहर में २९ और फरीदपुर में दो केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह १० से दोपहर १२ बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। पहले दिन पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो गई है। मंगलवार को भी परीक्षा है।

 

 

 

अन्य समाचार

पहला कदम