सामना संवाददाता / विदिशा
शालेय छात्रों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को हुआ। विदिशा की सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रतिनिधि संस्था पंडित गंगा प्रसाद पाठक ललित कला न्यास के तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर ने करते हुए छात्रों को उनके कैरियर से संबंधित जानकारी दी और उनको लगन, निष्ठा पूर्वक अपना लक्ष्य निर्धारित करने विषयक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के सिंह युवा ने प्रारंभ में बच्चों को चित्रकला की बारीकियों से परिचित कराते हुए पाठक न्यास की गतिविधियों की सराहना की। अध्यक्षता करते हुए गोविंद देवलिया ने संक्षिप्त में न्यास की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की एवं चित्रकला प्रतियोगिता के नियमों से छात्रों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में सचिव सुनील जैन न्यासी सदस्य भरत लड्ढा, दीपक पाठक, अमर सिंह दांगी, अरविंद द्विवेदी, अनंत सिंह राजपूत, मनमोहन बंसल, शिवकुमार तिवारी, मीरा जैन, कमला चतुर्वेदी, मानसी राजपूत, अंशु राजपूत, दीपक तिवारी, भूपेंद्र सिंह राजन, राकेश सिंह, केशव जाटव उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, साकेत शिशु रंजन, ट्रिनिटी कान्वेंट, सेंट मैरी रामकृष्ण मेमोरियल, सर्वोदय कान्वेंट, शासकीय कन्या शाला, मानस शिशु मंदिर, मयूर कान्वेंट अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी भाग लिया। लगभग 200 प्रतिभागी सम्मिलित थे। उक्त जानकारी न्यास के कार्यक्रम प्रभारी अनंत सिंह ने दी।