मुख्यपृष्ठनए समाचारदुराचारी की तीन दिन में पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जसीट

दुराचारी की तीन दिन में पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जसीट

पनवेल / गोविंद पाल
पनवेल शहर पुलिस स्टेशन की हद में एक २५ वर्षीय युवती के साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन दिन में चार्जशीट कि दाखिल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीमनगर स्थित हनुमान मंदिर के पास मानखुर्द-पूर्व निवासी २५ वर्षीय पीड़िता की अनुज सुनील वेदक से ‘हैपन डेटिंग एप’ के माध्यम से पहचान हुई थी। आरोपी ने युवती को मिलने के लिए पनवेल बुलाया और पनवेल के वृन्दावन लॉज में ले गया। इसी तरह से बाद में लोनावाला के एक लॉज में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार यौन संबंध स्थापित किया। बाद में युवती जब गर्भवती हो गई तो कर आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता पनवेल शहर पुलिस स्टेशन में आरोपी अनुज सुनील वेदक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करनें के तीन दिन बाद ही पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

अन्य समाचार

पहला कदम