उमेश गुप्ता/वाराणसी। सिंधी समाज के लोगों ने अपने ईष्ट देव भगवान झूलेलाल की जयंती धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर पूरे दिन समाज के लोगों ने विविध कार्यक्रम आयोजित किए। सिगरा स्थित अमर नगर कालोनी से प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। अमर नगर कालोनी से निकली प्रभातफेरी सिंधु नगर, सिद्धगिरि बाग, श्री नगर, गुरुबाग होते हुए लक्सा स्थित झूलेलाल मंदिर में पहुंची। प्रभातफेरी के मंदिर में पहुंचने के पश्चात झूलेलाल की महाआरती के साथ संपन्न हुई।
झूलेलाल की जयंती के अवसर पर निकली प्रभात फेरी का जगह – जगह स्वागत कर आरती और प्रसाद वितरण किया गया। प्रभात फेरी में शामिल सभी श्रद्धालु झूलेलाल के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। झूलेलाल लाल मंदिर पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान हुए। शाम को नगर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे झांकियो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई,जो मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर दशाश्वमेध घाट तक गई।इस प्रभात फेरी का नेतृत्व अध्यक्ष दीपक वासवानी, सचिव मनोज मुर्जानी , प्रमोद शर्मा कर रहे हैं थे। प्रभात फेरी सहित पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंदन रुपानी, विजय राजवानी,जगदीश पेशवानी, मनोज लखमानी, धर्मेन्द्र सेहेता, सुनील वाध्य, अनिल बजाज , दिलीप आहूजा, नरेश बदानी दिनेश चंदानी आदि का विशेष सहयोग रहा।