सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक तरफ सरकार गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब बच्चों तक पहुंच नहीं पा रहा है। सिद्धार्थनगर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में बच्चों को नि:शुल्क बांटने के लिए किताबें आई थीं, लेकिन उन किताबों को कबाड़ी की दुकान में बेच दिया गया। पुलिस ने सूचना मिलने पर छापा मारा तो कबाड़ी की दुकान से किताबों से भरे बोरे बरामद हुए हैं। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बता दें कि सिद्धार्थनगर पुलिस ने एक कबाड़ी की दुकान से सरकारी स्कूल में बांटी जाने वाली किताबों को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि सरकारी स्कूल की किताबों को अवैध रूप से बेचा जा रहा है।