अनिल मिश्रा / बदलापुर
बदलापुर में नपा की बरसों से बन रही करोड़ों की प्रशासकीय इमारत का १५ अगस्त, २०२४ को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों उद्घाटन होना है इसलिए इस आधी-अधूरी इमारत को आनन-फानन में बनाया जा रहा है। जल्दबाजी में इमारत बनाने के कारण जनता के पैसों की बर्बादी होगी। खैर, जब तक इमारत पूर्ण नहीं होती और यदि इसका उद्घाटन किया गया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की ओर से इसका विरोध किया जाएगा।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बदलापुर में राजनीति में इच्छुक लोगों ने बदलापुर में बरसों से बन रही सात मंजिला इमारत का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों करने की बात को हवा दी है। इसे लेकर राकांपा के पदाधिकारियों ने इमारत का दौरा कर देखा कि इमारत का कार्य अधूरा है। इमारत में गेट, फर्श, खिड़की, ओपन परिसर, सीलिंग जैसे तमाम कार्य अभी अधूरे हैं। पदाधिकारियों के साथ इमारत का निरीक्षण करनेवाले राकांपा के महासचिव अविनाश देशमुख ने देखा कि इमारत का निर्माण कार्य अभी अधूरा है। अगर इमारत का कार्य जल्दबाजी में किया गया तो काम घटिया होगा। जल्दबाजी में काम करने से इमारत की गुणवत्ता पर असर होगा। इमारत पूरी होने के बाद यदि मुख्यमंत्री इमारत का उद्घाटन करते हैं तो राकांपा उसका स्वागत करेगी, लेकिन यदि अधूरी इमारत का उद्घाटन किया गया तो बदलापुर राकांपा इसका विरोध करेगी। अविनाश देशमुख ने बताया कि राज्य सरकार ने विगत लोकसभा चुनाव का लाभ लेने के लिए कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जो घटिया कामों की आज कलई खोल रहे हैं। उसका प्रत्यक्ष प्रमाण बदलापुर का रेलवे स्टेशन है, जिसका उद्घाटन आधी-अधूरी अवस्था में किया गया। इसका भी राकांपा समेत महाविकास आघाड़ी ने विरोध किया था।
प्रशासकीय इमारत के निरीक्षण दौरे में राकांपा (शरदचंद्र पवार) पार्टी के प्रदेश महासचिव अविनाश देशमुख, सचिव कालिदास देशमुख, प्रदेश सचिव संगठक हेमंत रुमने, जिला संयुक्त सचिव सुभाष सूर्यराव, शहर सचिव लक्ष्मन फुलवरे, महिला शहर उपाध्यक्ष सुनीता चौधरी, जिला ग्रामीण पदाधिकारी पप्पू भोईर, सोनाली ताई, हेमांगी सालुंखे, आशा, शारदा, मनीषा, विजयश्री जैसे लोगों ने भाग लिया।