मुख्यपृष्ठनए समाचारसुल्तानपुर में गोवध व गौमांस तस्करी की वारदातें बढ़ीं ... नहर में...

सुल्तानपुर में गोवध व गौमांस तस्करी की वारदातें बढ़ीं … नहर में मिली तिबंधित पशु मांस से भरी बोरियां

* गोरक्षकों में उपजा आक्रोश

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर जिले में प्रतिबंधित पशु मांस की तस्करी व गो वध की बढ़ती वारदातों से गोरक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के दावों को ठेंगा दिखाते हुए मवेशी तस्कर व गोकश आए दिन प्रतिबंधित पशुओं के मांस की तस्करी की वारदातें कर रहे हैं। पुलिस भी इनपर लगाम लगा पाने में बेबस नजर आ रही है।

ताजा वारदात है गोसाईंगंज की भटमई पुलिस चौकी अंतर्गत निहावां गांव की। यहां सोमवार को शारदा सहायक नहर में प्रतिबंधित मवेशी के मांस से भरी सात बोरियां उतराई हुई नजर आईं। ग्रामीणाें ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसपर दारोगा जितेंद्र यादव ने मौके से मांस की बोरियों को बाहर निकलवा कर जेसीबी मंगवाकर मिट्टी में दफन करवा दिया, कुछ अवशेष सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया। उधर इसकी भनक जब मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगी तो दर्जनों लोग पुलिस पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाने पुलिस चौकी आ पहुंचे। उधर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी व गौसेवा संघ भी सक्रिय हो उठा। वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह व महामंत्री जयशंकर दुबे ने स्थानीय इकाई से प्रकरण की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी। पुलिस का कहना है कि मांस अवशेष परीक्षण पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप यादव को सौंपा गया है , जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। मामले की तह तक जाने के लिए प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे ने थाना गोसाईगंज से बात कर गोवंश के हत्यारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। क्षेत्रीय गोरक्षक रोहित मिश्र व अविनाश चन्द्र मिश्र ने आरोप लगाया कि एक तो मांस फेंकने से ड्रेन का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है, उधर पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर जांच का बहाना बनाकर कार्रवाई करने से कतरा रही हैं। गौ रक्षा वाहिनी ही है जो दोषियों को सजा दिला सकता है। जबकि पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। क्षेत्र की पुलिस को हर समय सतर्क रहने को कहा गया है। दोषियों पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अन्य समाचार