मुख्यपृष्ठविश्वखाड़ी देशों में भी अब देना होगा इनकम टैक्स ...परेशान होंगे लाखों...

खाड़ी देशों में भी अब देना होगा इनकम टैक्स …परेशान होंगे लाखों भारतीय

खाड़ी देशों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स की कमाई अब कम होने वाली है। जीरो इनकम टैक्स के लिए फेमस खाड़ी देशों में अब पेशेवरों से उनकी कमाई पर टैक्स वसूलने की तैयारियां चल रही हैं और ओमान ने इसकी शुरुआत कर दी है। खबरों के अनुसार, ओमान ने इनकम टैक्स वसूलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसे अगले साल से लागू करने की तैयारी है। अब ओमान की सरकार कामगारों व पेशेवरों की कमाई पर ५ फीसदी से ९ फीसदी तक की दर से इनकम टैक्स वसूल करने वाली है। ओमान में अभी करीब ६ लाख भारतीय रह रहे हैं और विभिन्न पेशों में जुड़े हुए हैं। ओमान में काम कर रहे भारतीय हर साल लगभग २७ हजार करोड़ रुपए रेमिटेंस के रूप में भारत भेज रहे हैं। अब इनकम टैक्स लगने से उनकी कमाई प्रभावित होने वाली है, जिसका असर रेमिटेंस पर भी पड़ सकता है।

अन्य समाचार