सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में महायुति को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। इसी के साथ ही शिवसेना में जोरदार इनकमिंग शुरू हो गई है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में ‘मातोश्री’ निवास स्थान पर अजीत पवार गुट के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता अजीत यशवंतराव ने पक्ष में प्रवेश किया।
रत्नागिरी जिले के अजीत पवार गुट के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव और प्रवक्ता अजीत यशवंतराव ने कल अपने सहयोगियों समेत शिवसेना में प्रवेश किया। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाथ में शिवबंधन बांधकर उनका पक्ष में स्वागत किया। इस दौरान शिवसेना नेता विनायक राऊत, उपनेता व विधायक राजन सालवी के साथ ही पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि युवा, उम्दा, सुशिक्षित और दिल से काम करनेवाले युवा बिना किसी राजनीतिक चाहत के शिवसेना में आया है। कई लोग पक्ष में आते हैं, लेकिन उनकी अपेक्षा टिकट लेने की रहती है। लेकिन आप विदाउट टिकट के आए हैं। टीसी मैं ही हूं और मेरी जिम्मेदारी है कि आपका सफर सुखमय होना चाहिए। इस दौरान ‘मातोश्री’ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के शिवसेना जिंदाबाद…उद्धव ठाकरे आप आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं… हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे का विजय हो, जैसी घोषणाओं से आकाश गूंजायमान हो उठा।