‘लेडी सुपरस्टार’ के नाम से मशहूर नयनतारा की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में धनुष की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ की ३ सेकंड की क्लिप यूज किए जाने पर जहां धनुष ने मेकर्स पर १० करोड़ का कॉपीराइट केस ठोक दिया था, वहीं दूसरी ओर नयनतारा की सुपरहिट फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के मेकर्स ने भी नयनतारा और नेटफ्लिक्स को नोटिस भेज दिया है। मेकर्स का आरोप है कि नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में ‘चंद्रमुखी’ की क्लिप को यूज किया गया है। इतना ही नहीं, फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के मेकर्स ने फिल्म में बिना परमिशन के कंटेंट यूज करने पर नयनतारा और नेटफ्लिक्स से पांच करोड़ रुपए की मांग भी की है।