मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिगुड़ीपाड़वा पर स्वर्ण आभूषणों की बढ़ी खरीदारी

गुड़ीपाड़वा पर स्वर्ण आभूषणों की बढ़ी खरीदारी

सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदू धर्म के अनुसार गुड़ीपाड़वा पवित्र मास के रूप में जाना जाता है। जब भी किसी तरह का आर्थिक संकट आता है तो देश की आर्थिक प्रणाली मुश्किल में नजर आती है, लोग निवेश के लिए सबसे सुरक्षित माने जानेवाले सोने व स्वर्ण आभूषणों को ख़रीदने‌ में अत्याधिक रूचि लेने लगते हैं। गुड़ीपाड़वा को लेकर रिद्धिसिद्धि बुलियन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि फेड द्वारा लगातार ब्याज दर बढाए जाने के चलते अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस का आगमन हुआ। ऐसे में दुनिया भर में लोग बेहद सुरक्षित निवेश के तौर पर देखे जाने वाले गोल्ड को ख़रीदने में रूचि दिखा रहे हैं और इसे हमेशा से ही बेस्ट एसेट के तौर पर देखा जाता रहा है जिसे लेकर किसी तरह का कोई जोखिम भी नहीं जुड़ा है। अगर इसे दूसरे ढंग से कहा जाए तो गोल्ड की ख़रीदारी में दिवालिया होने का कोई रिस्क नहीं है जो इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है। क़ीमतों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के चलते गोल्ड की फिजिकल मांग तो इन दिनों कम है मगर जो लोग इस हालात का फ़ायदा उठाना चाहते हैं तो इस गुड़ीपाड़वा के शुभ अवसर पर उन्हें टोकन के तौर पर ही सही गोल्ड कॉइन/बार/ज्वैलरी ज़रूर ख़रीदना चाहिए।

अन्य समाचार