मैं ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से नई मुंबई में विकट हो रही पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। पिछले सप्ताह २४ घंटे पानी कटौती की घोषणा करके सिडको और मनपा की तरफ से ४८ घंटे पानी बंद रखा गया। उसके बाद भी जब जलापूर्ति घरों में हुई तो पानी गंदा था। लेकिन अभी भी पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो रही है।
इस वजह से खारघर सहित नई मुंबई के कई हिस्सों में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में लोगों को टैंकर का पानी खरीदना पड़ रहा है। लोग पानी की कमी से बेहद परेशान हैं। महोदय, आपके अखबार के माध्यम से इस समस्या को मनपा और सिडको प्रशासन तक पहुंचाना चाहता हूं। इस अघोषित जलसंकट से हम सभी नागरिकों को निजात मिल सकेगी, इसकी आशा करता हूं।
राजीव मिश्रा, बेलापुर