मुख्यपृष्ठखेलबेमिसाल बीसीसीआई!

बेमिसाल बीसीसीआई!

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच बीते मंगलवार को खेले गए मैच में चेन्नई ने `गुजरात’ का सूपड़ा साफ करते हुए फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली। धोनी के धुरंधरों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। इन सबके बीच रन के साथ-साथ ही हर किसी की नजरें स्क्रीन पर दिख रहे पेड़ों पर थी। दरअसल, स्क्रीन पर डॉट बॉल की जगह पेड़ नजर आ रहे थे। इसके बाद से ही हर किसी के मन में सवाल उठने लगा था कि आखिर क्यों क्वालिफायर में डॉट बॉल की जगह पेड़ दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग सवाल पूछने लगे थे। लेकिन अब डॉट बॉल की जगह पेड़ दिखने के पीछे बड़ी वजह सामने आई है। बीसीसीआई की ये एक पहल है और इस पहल को जानकर बीसीसीआई की काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल-२०२३ के प्लेऑफ मैच में फेंकी गई हर डॉट बॉल के लिए ५०० पेड़ लगाने का पैâसला किया है। इसी वजह से टीवी स्क्रीन पर हर डॉट की जगह पेड़ नजर आए।

अन्य समाचार