२३ नवंबर से शुरू होगी टी-२० सीरीज
इंडिया का पलड़ा भारी
बता दें कि भारत और
ऑस्ट्रेलिया ने टी-२० इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ अब तक २६ मैच खेले हैं। इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने १० और भारत ने १५ मुकाबले जीते हैं। घर से बाहर के मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने चार और भारत ने सात मैच जीते हैं।
भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्डकप २०२३ के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस वर्ल्डकप फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब पांच मैचों की टी-२० सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेगी। भारतीय टीम ये सीरीज अपने घर में २३ नवंबर से खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-२० सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। हालांकि, विश्वकप का हिस्सा रहे अधिकतर खिलाड़ियों के इसमें खेलने की उम्मीद है। वैसे देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम मिलता है या नहीं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले साल हुए टी-२० विश्वकप फाइनल के बाद से एक भी टी-२० मैच नहीं खेला है।
सूत्रों की मानें तो रोहित और विराट के अलावा भारतीय टी-२० कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-२० सीरीज से बाहर रहने के बाद पांड्या साउथ अप्रâीका के खिलाफ वनडे और टी-२० सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। उन्हें चोट से उबरने में कम से कम दो महीने का समय लग सकता है। इस पांच मैचों की टी-२० सीरीज के मुकाबले विशाखापत्तनम, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे।
टी-२० सीरीज शेड्यूल
पहला टी-२०: २३ नवंबर, विशाखापत्तनम
दूसरा टी-२०: २६ नवंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी-२०: २८ नवंबर, गुवाहाटी
चौथा टी-२०: १ दिसंबर, नागपुर
पांचवां टी-२०: ०३ दिसंबर, हैदराबाद
नशे में चूर मिशेल
भारतीय टीम को विश्वकप २०२३ के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ६ विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे। उस समय के ड्रेसिंग रूम में विश्वकप की टॉफी रखी हुई थी और टीम के स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श ट्रॉफी के ऊपर पैर रख कर बैठे हैं। इस दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज से अहंकार साफ झलकता हुआ दिखाई दे रहा है। वो अपने हाथ की मुट्ठी बनाकर जीत का इशारा भी करते हुए नजर आ रहे हैं। मार्श नशे में चूर दिखाई दे रहे हैं। वो जीत के नशे में ये भी भूल गए कि ये विश्वकप की ट्रॉफी है और इसका सभी को सम्मान करना चाहिए। इस सब के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के सपोर्ट स्टाफ के लोग भी उनके पास बैठे हैं और बाकी टीम के खिलाड़ी भी उनके आस-पास ही होंगे, लेकिन कोई भी उनको ऐसा करने से नहीं रोकता है ये अपने आप में ही अजीब बात है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर कई यूजर शेम ऑन यू मिशेल मार्श लिख रहे हैं। पैंâस इस अपमान को सहन नहीं कर पा रहे हैं। वो जमकर अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ये ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिशेल मार्श हैं और यह तस्वीर कप्तान पैट कमिंस ने साझा की है। हां, गुजरात के होटल में टूरिस्ट को बीयर लाइसेंस के साथ परोसी जा सकती है।