मुख्यपृष्ठखेलभारत ने मेन्स हॉकी जूनियर एशिया कप में पाक को हराया

भारत ने मेन्स हॉकी जूनियर एशिया कप में पाक को हराया

भारत ने पाकिस्तान को ५-३ से हराकर ५वीं बार जीता मेन्स हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब भारत ने बुधवार को ओमान के मस्कट में मेन्स हॉकी जूनियर एशिया कप २०२४ के फाइनल में पाकिस्तान को ५-३ से हराकर रिकॉर्ड ५वीं बार टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल में भारत के लिए अरजीत सिंह हुंडल ने ४ गोल दागे। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पिछले २ संस्करणों के फाइनल में भी भारत ने पाकिस्तान को ही हराया था।

अन्य समाचार