मुख्यपृष्ठटॉप समाचारकरीब पहुंचकर भी नहीं जीत पाई इंडिया! ...पहला एकदिवसीय मैच हुआ टाई

करीब पहुंचकर भी नहीं जीत पाई इंडिया! …पहला एकदिवसीय मैच हुआ टाई

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर गई है। भारतीय टीम ने पहले टी-२० सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। अब कल से एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत हुई। कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरित असालंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। श्रीलंका शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी। जैसे-तैसे श्रीलंका २३० रनों तक पहुंच पाई। २३१ के जवाब में उतरी इंडिया टीम की पूरी टीम २३० पर ही आउट हो गई और मैच टाई हो गया।
बता दें कि २३० रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की। रोहित ने ३३ गेंद में अर्धशतक पूरा किया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ३५ गेंद में १६ रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने ४७ गेंद में ५८ रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को वेल्लालगे ने आउट किया। वाशिंगटन सुंदर पांच रन ही बना सके। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर सेट होने के बाद आउट हुए। कोहली ने ३२ गेंद में २४ और श्रेयस ने २३ गेंद में २३ रन बनाए। केएल राहुल और अक्षर के बीच शानदार ५७ रन की साझेदारी हुई। राहुल ३१ और अक्षर ३३ रन बनाकर आउट हुए।
वैसे श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का पैâसला लिया था। हालांकि, श्रीलंका के लिए यह पैâसला कुछ खास साबित नहीं हुआ और तीसरे ओवर में ही श्रीलंका को पहला झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ही ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। निसांका और मेंडिस के बीच दूसरे विकेट के लिए ३९ रन की साझेदारी हुई है। कुसल मेंडिस ३१ गेंद में १४ रन बनाकर आउट हुए। शिवम ने उन्हें आउट किया। सदीरा समरविक्रमा १८ गेंद में ८ रन ही बना सके। कप्तान चरिथ असलंका २१ गेंद में १४ रन ही बना सके।

अन्य समाचार