क्रिकेट का मैदान हो या हॉकी का खेल, भारत-पाक के महामुकाबले ने हमेशा हिंदुस्थान का रोमांच बढ़ाया है। अब एक बार फिर हिंदुस्तानियों का रोमांच बढ़ाने और हॉकी में हंगामा करने के लिए भारत-पाक की हॉकी टीम तैयार हो गई है। बता दें कि इन दिनों हॉकी एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। सोमवार को भारत ने साउथ कोरिया को ३-२ से हराकर शानदार जीत हासिल की। अब फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होनेवाले महामुकाबले का, जो कि एक हाई वोल्टेड मैच होने की संभावना है। बता दें कि, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। जबकि पाकिस्तान को आखिरी ४ में जाने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा। वहीं अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में हार जाता है तो उसे चीन के खिलाफ जापान की हार की दुआ करनी होगी। इस टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में तीन में जीत दर्ज करने के बाद भारत ने आखिरी ४ में अपनी जगह पक्की की है। इस दौरान भारतीय टीम का जापान के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था। भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला ९ अगस्त, २०२३ को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार ८.३० बजे से होगी। जहां इस मुकाबले से पहले भारत का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है, वहीं पाकिस्तान के सामने `करो या मरो’ की स्थिति है। वहीं जापान का मुकाबला चीन से है और अगर जापान जीत जाता है तो पाकिस्तान को ११ अगस्त को होनेवाले सेमीफाइनल में हर हाल में भारत से पार पाना होगा।