मुख्यपृष्ठनए समाचार`बाबासाहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्थान’ ...महाविकास आघाड़ी के विधायक आक्रामक

`बाबासाहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्थान’ …महाविकास आघाड़ी के विधायक आक्रामक

संविधान चौक से विधानमंडल
सीढ़ियों तक जोरदार विरोध प्रदर्शन
राजन पारकर / नागपुर
संसद में अपने भाषण के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान मामले में कल नागपुर में संविधान चौक से विधान भवन तक महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नागपुर के संविधान चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब अांबेडकर की प्रतिमा पर महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने माल्यार्पण कर आक्रामक तरीके से आंदोलन की शुरुआत की। महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने संविधान चौक से हाथ में बाबासाहेब की तस्वीर लेकर नारेबाजी करते हुए विधान भवन में दाखिल हुए। इसके बाद विधानमंडल की सीढ़ियों पर आकर महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने `बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्थान’ आदि नारों से पूरा विधानमंडल परिसर गूंज उठा। भाजपा ने केवल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान नहीं किया है, बल्कि संविधान और नागरिकों का भी अपमान किया है। देश का हर नागरिक जानता है। डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर क्या थे? डॉक्टर बाबासाहेब ने सभी समाज के लोगों को न्याय दिया। डॉ. बाबासाहेब के विचारों के मामने वाले सत्ता में बैठे नीतीश कुमार और रामदास आठवले को भी बाबासाहेब का अपमान करने वालों का विरोध करना चाहिए। उन्हें सड़ पर उतरना चाहिए। कांग्रेस नेता डॉ. नितिन राऊत ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हमारी पहचान है। वे मानवता में विश्वास करते थे, वहीं पूर्व प्रतिपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर करोड़ों लोगों के लिए भगवानतुल्य हैं। बाबासाहेब का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए।

अन्य समाचार