मुख्यपृष्ठखेलमहाजीत: ३७ गेंद और खेल खल्लास! कोलंबो में टीम इंडिया...

महाजीत: ३७ गेंद और खेल खल्लास! कोलंबो में टीम इंडिया ने धो डाला…

– ५० रन पर श्रीलंका टीम का सूपड़ा साफ
– ८वीं बार चैंपियन बना हिंदुस्थान

कल कोलंबो में श्रीलंका बनाम हिंदुस्थान की बीच एशिया कप के फाइनल मैच कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने उम्मीद ही नहीं की थी। क्रिकेट के इतिहास में शायद ही ऐसा मैच और ऐसी महाजीत किसी ने देखी होगी, जो रविवार को देखने को मिली। टीम इंडिया ने महज ३७ गेंदों में ही फाइनल का खेल खल्लास कर दिया। टीम इंडिया के `मियां भाई’ मोहम्मद सिराज ने तो मानो पलक झपकते ही महातबाही मचा दी और देखते ही देखते श्रीलंका के क्रिकेटरों को बारी-बारी धो डाला। सिराज ने (६/२१) के अब तक के सबसे हैरतअंगेज स्पैल ने श्रीलंका को ऐसा तबाह किया कि पूरी टीम ९२ गेंदों में ही सिर्फ ५० रन पर ढेर हो गई।
जाहिर तौर पर टीम इंडिया ने बिना किसी परेशानी के १० विकेट से ये मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि एशिया कप २०२३ के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का गेंद और बल्ले दोनों से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला। श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का पैâसला किया था, लेकिन पूरी टीम १५.२ ओवरों में सिर्फ ५० रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के ६.१ ओवरों में हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के साथ वनडे क्रिकेट में कुछ नए रिकॉर्ड भी बना दिए और इतिहास रच दिया।
मोहम्मद ने मचाई महा तबाही
टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का पैâसला किया था जो थोड़ा चौंकाने वाला था। फिर बारिश के कारण करीब ४० मिनट की देरी से मुकाबला शुरू हुआ। जैसे ही मैच शुरू हुआ, सिर्फ भारतीय पेसरों का जलवा दिखा। पहले ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने कुसल परेरा का विकेट हासिल कर लिया था। बुनियाद यहीं से बन गई थी और फिर चौथे ओवर में हुआ असली खेल, जब सिराज ने एक या दो नहीं, बल्कि ४ श्रीलंकाई बल्लेबाजों को निपटा दिया। फिर अगले ही ओवर में सिराज ने अपना पांचवां विकेट भी हासिल कर लिया।
आठवीं बार चैंपियन
बैटिंग की जहां तक बात है, जीत तय थी इसलिए कप्तान रोहित शर्मा खुद ओपनिंग के लिए नहीं आए और शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए ईशान किशन को भेजा। दोनों ने ही ज्यादा वक्त नहीं लिया और सिर्फ ३७ गेंदों में (६.१ ओवर) टीम को जीत तक पहुंचा दिया। इस तरह हिंदुस्थान ने २६३ गेंद पहले जीत अपने नाम कर ली, जो इस तरह से उसकी सबसे बड़ी जीत है।
प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज
एशिया कप २०२३ के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपने वनडे करियर में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। सिराज ने इस मैच में अपने ७ ओवरों के स्पेल में २१ रन देकर ६ विकेट हासिल किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। इसके बाद सिराज ने अपने इस अवॉर्ड प्राइज मनी को श्रीलंकाई ग्राउंड्समैन को समर्पित कर दिया। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब के तौर पर ५,००० यूएस डॉलर मिले।
फ्यूचर स्टार गिल!
एशिया कप के जरिए शुभमन गिल ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों वो हिंदुस्थान के फ्यूचर स्टार हैं। गिल एशिया कप २०२३ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। भारत के साथ-साथ गिल अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के लिए भी भविष्य के सुपरस्टार साबित हो रहे हैं। एशिया कप २०२३ में गिल ने ६ मैचों की ६ पारियों में ७५.५० के शानदार औसत से ३०२ रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से १ शतक और २ अर्धशतक निकले। गिल ने टूर्नामेंट में ३५ चौके और ६ छक्के लगाए। टूर्नामेंट में गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे में शानदार अर्धशतक जड़ा था।

अन्य समाचार