पेरिस ओलिंपिक २०२४ में भारत को जितने पदों की उम्मीद थी भारतीय एथलीट उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। इसके समापन के तुरंत बाद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई बहाना बनाने का कॉम्पटिशन होता तो पक्का हम गोल्ड मेडल जीत जाते। इसके साथ ही उन्होंने लक्ष्य सेन के बैडमिंटन कोच प्रकाश पादुकोण के बयान का भी समर्थन किया है। गावस्कर ने ये बातें अपने एक कॉलम में लिखी हैं। दरअसल, गावस्कर ने पेरिस ओलिंपिक २०२४ के बैडमिंटन मेंस सेमीफाइनल में मिली लक्ष्य सेन की हार पर बड़ी बात बोली थी। उन्होंने कहा लक्ष्य में जीतने की पूरी काबिलियत हैं लेकिन वो दबाव में बिखर गए। उन्हें मानसिक ट्रेनिंग पर ध्यान देना चाहिए।