मुख्यपृष्ठखेलजिंबाब्वे को रौंद कर इंडिया ने जीती सीरीज

जिंबाब्वे को रौंद कर इंडिया ने जीती सीरीज

यंगस्टर्स से सजी टीम इंडिया ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को चौथे टी२० मैच में १० विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में ३-१ की अजेय बढ़त हासिल कर ली है साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। इस मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बैटिंग से जिम्बाब्वे को चारो खाने चित कर दिया. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए २० ओवरों में ७ विकेट के नुकसान के साथ १५२ रन बनाए। इस दौरान सिकंदर रजा ने ४६ रनों की अहम पारी खेली। जिम्बाब्वे की पारी के दौरान खलील अहमद ने भारत की ओर बॉलिंग करते हुए २ विकेट लिए। शिवम दुबे, तुषारदेश पांडे, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने १-१ विकेट लिया. जिम्बाब्वे के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने १५.२ ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। उसके लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने आए। यशस्वी ने ५३ गेंदों का सामना करते हुए नाबाद ९३ रन बनाए। उनकी इस पारी में १३ चौके और २ छक्के शामिल रहे। शुभमन ने नाबाद ५८ रन बनाए। उन्होंने ३९ गेंदों का सामना करते हुए ६ चौके और २ छक्के लगाए। इस तरह भारत ने १० विकेट से मैच जीत लिया।

अन्य समाचार