मुख्यपृष्ठग्लैमर`इंडियन बार्बी'! एक्ट्रेस को पिंक कलर में देखकर कई प्रशंसकों को बार्बी...

`इंडियन बार्बी’! एक्ट्रेस को पिंक कलर में देखकर कई प्रशंसकों को बार्बी याद गई

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने रविवार को अपनी दो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें उन्हें अपने अंदर की `बार्बी’ को दिखाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने पिंक ड्रेस में ली गई तस्वीरें शेयर कीं हैं। यह एक शू ब्रांड के प्रमोशन के लिए है। एक्ट्रेस को पिंक कलर में देखकर कई प्रशंसकों को बार्बी की याद आ गई। इस बीच दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने भी फोटो पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक दिलचस्प इमोजी शेयर की है। तस्वीरों में दीपिका ने पिंक टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट्स पहन रखी है। उन्होंने काली टोपी, सफेद स्नीकर्स और मोजे के साथ अपने एथलिट लुक में चार चांद लगा दिए हैं। उनके बाल खुले हुए हैं। उन्होंने स्मोकी आई मेकअप कर रखा है। वो काफी ग्लैमरस लुक में हैं। फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने वैâप्शन भी लिखा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर ने चेहरे पर लाल कलर की हॉट इमोजी शेयर की है। इस बीच, एक पैâन ने लिखा, `वह एक बार्बी है!’ एक ने लिखा है, `बार्बीकोर।’ एक पैâन ने उन्हें `इंडियन बार्बी’ भी कहा है।

अन्य समाचार