मुख्यपृष्ठखेलपीछे जा रहा है भारतीय क्रिकेट

पीछे जा रहा है भारतीय क्रिकेट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा एवं विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दोनों दिग्गजों पर निशाना साधा है। उन्होंने यह तक कह दिया कि कुछ बड़े खिलाड़ियों को ज्यादा महत्व देने के चलते भारतीय क्रिकेट पीछे जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज भारतीय क्रिकेट को जिस गिरावट का सामना करना पड़ रहा है, वैसी ही स्थिति २०११-१२ के दौरान भी बनी थी। मांजरेकर ने सिलेक्टर्स पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाए जाने को लेकर उन्हें डर रहता है कि कहीं वे ऐसा करके विलेन न बन जाएं। मांजरेकर के मुताबिक, सिलेक्टर्स का रोल हेड कोच से भी ज्यादा बड़ा होता है। मांजरेकर ने लिखा कि ‘हमें यह एहसास नहीं है कि एक चयनकर्ता का काम कितना प्रभाव डालता है, वह किसी भी कोच की तुलना में भारतीय टीम की किस्मत में कहीं अधिक बड़ा बदलाव ला सकता है। हमें एक अच्छा पैâसला लेने के लिए अजीत अगरकर का काम आसान बनाना होगा।

अन्य समाचार