झुंझुनू। दक्षिण कोरिया के महानगर डेगू में प्रस्तावित वर्ल्ड ताइक्वांडो यूनिवर्सिटी फेस्टिवल के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन का ट्रायल श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय ट्रायल के दौरान विभिन्न यूनिवर्सिटीज व सीनीयर, जूनियर नेशनल पदक विजेता खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जल्द ही महिला व पुरूष वर्ग में चयनित हुए खिलाड़ियों की घोषणा के साथ ही श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू में भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो आयोजन समिति डेगू 2024 द्वारा वर्ल्ड ताइक्वांडो यूनिवर्सिटी फेस्टिवल के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए झुंझुनू स्थित श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय ट्रायल कैंप का आयोजन किया गया। पहले दिन विभिन्न यूनिवर्सिटीज के खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण व भार करवाया, जबकि दूसरे दिन यूनिवर्सिटी कैंपस में ट्रायल हुआ। ट्रायल के दौरान मुख्य तौर पर यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल व कोरिया एम्बेसी द्वारा नामांकित पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
डाॅ ढुल ने कहा कि विभिन्न यूनिवर्सिटीज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने इंडिया ताइक्वांडो व श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में हो रहे ट्रायल में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के सेलेक्शन ट्रायल में विभिन्न भारवर्ग में महिला व पुरूष टीम का जल्द ही चयन करके घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि डेगू महानगर स्थित केमयुंग युनिवर्सिटी में 5 जुलाई से 11 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड ताइक्वांडो यूनिवर्सिटी फेस्टिवल से पूर्व भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर भी श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी में लगाया जाएगा, जो 20 दिन तक प्रशिक्षकों की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर चयनकर्ता, इंडिया ताइक्वांडो से आए तकनीकी अधिकारी व निर्णायक मंडल में शामिल मास्टर पीटर फर्नांडीज, राहुल, अशोक कुमार, देवाशीष, आदर्श, विरेन, अश्विनी, शशिबाला आदि उपस्थित रहे।