सामना संवाददाता / मुंबई
भारत मूल की मंजू मिश्रा अमेरिका में २०२३ की मिसेज इंटरनेशनल अमेरिका एलीट चुनी गई हैं। अमेरिका के सियाटेल शहर में हुई इस प्रतियोगिता में उन्हें मिसेज इंटरनेशनल अमेरिका एलीट का ताज भारत की ही पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडेन ने पहनाया।
मंजू मिश्रा का परिवार उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद स्थित ग्राम तालढोली का मूल निवासी है। महाराष्ट्र के देवलाली स्थित केंद्रीय विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करनेवाली मंजू ने स्नातक एवं स्नाकतोत्तर की डिग्री नेस वाडिया कॉलेज, पुणे से एवं उसके उपरांत पीजीडीएचआरएम की डिग्री पुणे के ही सिम्बायोसिस कॉलेज से प्राप्त की है। पिछले आठ वर्ष से वे अमेरिका के बॉथल शहर में रहते हुए बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजॉन की टैलेंट एक्वीजीशन टीम (एचआर) का हिस्सा हैं। अमेरिका के माईड्रीम टीवी, यूएसए द्वारा पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रही मिसेज इंटरनेशनल प्रतियोगिता में इस वर्ष विभिन्न देशों की ६१ प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें १६ जजों ने चार राउंड की कड़ी प्रतियोगिता के बाद २०२३ की मिसेज इंटरनेशनल अमेरिका एलीट के रूप में मंजू मिश्रा का चयन किया। उन्हें मिसेज इंटरनेशनल अमेरिका एलीट का ताज १९९७ में मिस वर्ल्ड चुनी गर्इं भारत मूल की ही डायना हेडेन के हाथों पहनाया गया।