सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद विपक्ष की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश जारी किया गया है। विपक्ष के नेताओं के साथ चर्चा के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने खालिदा जिया को रिहा करने का ऑर्डर दिया। बता दें कि खालिदा जिया चीन समर्थक हैं। जिया के कार्यकाल में भारत और बांग्लादेश के संबंध अच्छे नहीं रहे थे।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी बीएनपी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई। बैठक में सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान, नौसेना और वायुसेना प्रमुख, बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों के शीर्ष नेता शामिल थे। खालिदा जिया शेख हसीना की प्रबल विरोधी हैं। ७८ वर्षीय खालिदा मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष हैं।