मुख्यपृष्ठग्लैमरफैन से बेरुखी

फैन से बेरुखी

हाल ही में एयरपोर्ट से कुछ सितारों की खबरें आई थीं, जिसमें वे अपने पैंâस के साथ बेरुखी का मुजाहिरा करते नजर आए। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी ऐसे सितारों के साथ जुड़ गया है। हाल ही में सिद्धार्थ को एयरपोर्ट पर उनका एक पैâन मिला, जिसने उनके लिए स्केच बनाया था। हाथ में स्केच लिए वो पैâन सिद्धार्थ के पीछे-पीछे दौड़ते हुए कहता है, ‘सर स्केच बनाया है मैंने आपके लिए’, पर सिद्धार्थ उसकी तरफ देखते तक नहीं। सिद्धार्थ की इस बेरुखी पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसको इतना भाव देने की भी जरूरत क्या है।’

अन्य समाचार