मुख्यपृष्ठनए समाचार१२ हजार भारतीय वेबसाइट्स पर इंडोनेशियाई हैकर्स की नजर ....ज्यादातर राज्य और...

१२ हजार भारतीय वेबसाइट्स पर इंडोनेशियाई हैकर्स की नजर ….ज्यादातर राज्य और केंद्र सरकार की वेबसाइट्स निशाने पर

नागमणि पांडेय / मुंबई
गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (१४ण्) ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है, जिसमें इंडोनेशिया के कुछ हैकर्स द्वारा भारत में लगभग १२ हजार वेबसाइटों पर साइबर हमले करने की तैयारी किए जाने की जानकारी दी गई है। इसलिए सभी राज्य और केंद्र सरकार की वेबसाइट्स पर तकनीकी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य और केंद्र सरकार की कई वेबसाइट्स हैकर्स के निशाने पर हैं। इसलिए संबंधित एजेंसियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान किसी वेबसाइट पर अटैक न हो, इसके लिए सतर्क रहने को कहा गया है। सरकारी कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी अनजान नंबर या ईमेल के लिंक पर क्लिक न करें। ऐसे लिंक पर क्लिक करने से साइबर अटैक का खतरा बढ़ जाता है। यह संवेदनशील वेबसाइटों की सुरक्षा से समझौता करना हो सकता है। साथ ही सभी सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है।

पिछले एक साल में १९ बार साइबर अटैक
साइबर एक्सपर्ट की मानें तो पिछले साल मलेशियाई हैकर्स ने भारतीय वेबसाइटों को निशाना बनाया था, इससे पहले भी साइबर हमले हो चुके हैं। भाजपा की तत्कालीन प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। इससे खाड़ी देशों ने भारत के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था। नतीजतन, मलेशियाई हैकर्स ने भारत की सरकारी वेबसाइटों पर साइबर हमला किया। इजरायल में भारतीय दूतावास और राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान की वेबसाइटों को भी मलेशियाई हैकर समूह ‘ड्रैगन फोर्स’ ने हैक कर लिया था। एम्स की वेबसाइट भी पिछले साल हैक हो गई थी। इससे इस अस्पताल का पूरा सिस्टम चरमरा गया। भारत की सरकारी वेबसाइटों पर पिछले एक साल में १९ बार साइबर अटैक किया गया है। इसलिए अब प्राप्त अलर्ट के अनुसार अधिकारियों को संबंधित सरकारी वेबसाइटों पर नजर रखने की चेतावनी दी गई।

अन्य समाचार