उमेश गुप्ता/वाराणसी
यूपी एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने शुक्रवार की रात में वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास से एक म्यांमार के घुसपैठिया को गिरफ्तार किया है, जो रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश दिलाने का काम करता था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ अब्दुल सलाम मंडल के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान अब्दुल्ला के पास से एक मोबाइल फोन, तीन मेमोरी कार्ड, भारतीय आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं। ये दस्तावेज उसकी अवैध गतिविधियों में उपयोग किए जाने की आशंका है।
सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल्ला लंबे समय से भारत में अवैध घुसपैठियों को प्रवेश दिलाने का काम कर रहा था। वह फर्जी दस्तावेज तैयार कर इन लोगों को भारतीय नागरिकता का भ्रम पैदा करता था। एटीएस को कई महीनों से अब्दुल्ला की तलाश थी और गुप्त सूचना के आधार पर उसे वाराणसी में धर दबोचा गया।
मोहम्मद अब्दुल्ला पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से गुरुवार की रात वाराणसी पहुंचा था, रात में शहर में जगह जगह घुमा। शुक्रवार दिन में ज्ञानवापी समेत चार मस्जिदों में भी गया था। मोहम्मद अब्दुल्ला ने मेदिनीपुर में अपना ठिकाना बना रखा था। अब्दुल्ला ने एटीएस की पूछताछ बताया कि वह मूल रूप से म्यांमार के मांगडू के अकयाब जनपद का रहने वाला है। उसने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में थाना गढ़बेटा के दुर्गबनकटी के निवासी के रूप में अपना आधार व अन्य दस्तावेज तैयार कराया। उसने अब्दुल सलाम मंडल पुत्र असगर मंडल के नाम से फर्जी आधार बनवाया है।