मुख्यपृष्ठनए समाचारमहंगाई ने लगाई जेब में ‘आग', बिगाड़ा आम आदमी का बजट, बारिश...

महंगाई ने लगाई जेब में ‘आग’, बिगाड़ा आम आदमी का बजट, बारिश के चलते उत्पादन में आई भारी कमी

सामना संवाददाता / मुंबई
बारिश के चलते सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया है। दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है। साथ ही स्थानीय स्तर पर मंडी में आने वाली सब्जियों की आवक भी घट गई है। जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। बारिश और रोग के चलते सब्जियों के उत्पादन में भारी गिरावट आई है। आम लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस महंगाई में वे अपना जीवनयापन वैâसे करें?
प्याज की कीमत ला रही आंखों में आंसू
हरी सब्जियों के भाव में तेजी की बात करें तो इस समय सब्जियों की आवक कम हो जाती है। जिन सब्जियों की आवक कम हुई है उनमें खीरा, लौकी, नेनुआ, सरपुतिया, टमाटर, भिंडी, अरुई तथा करेला आदि शामिल हैं। मौजूदा समय में महंगाई की मार आम व्यक्ति की जेब पर पड़ रही है। बाजार में टमाटर के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के बाद अब प्याज की कीमत लोगों की आंखों में आंसू ला रही है, जिससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं रसोई घरों से इसके गायब होने से रसोई का तड़का भी अपना स्वाद खोता जा रहा है।
दुकानदार समर कुमार यादव का कहना है कि इसी रफ्तार से अगर टमाटर के बाद प्याज की कीमतें बढ़ती रही तो सोमवार तक इसकी कीमत ५० रुपए प्रति किग्रा के कहीं पार पहुंच सकती है।
सब्जियों के आसमान छूते भाव
दो हफ्ते पहले २० रुपए प्रति किलो बिकने वाला आलू जहां २५ रुपए पहुंच गया है, वहीं प्याज में भी प्रति किलो सात से आठ रुपए की तेजी आई है। हरी सब्जियों को छोड़ अभी तक आलू-प्याज से काम चलाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। फुटकर मंडी की बात करें तो वहां भी प्याज की कीमत २५ रुपए प्रति किलो पहुंच गई है, जबकि आलू की कीमतों भी ५ रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। आलू अब पच्चीस रुपए किलो हो गया है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे