मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबईकरों को महंगाई का झटका! ...सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमत

मुंबईकरों को महंगाई का झटका! …सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमत

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबईवासियों को महंगाई का झटका एक पर एक लगता जा रहा है। खाद्य सामग्रियों के बाद अब महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) की कीमत में १.५० रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। वहीं घरों में पाइप से पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमत में एक रुपया की बढ़ोतरी की है।
नई दरें मंगलवार को आधी रात से लागू हो जाएंगी। अब उपभोक्ताओं को एक किलो सीएनजी के लिए ७५ रुपए और पीएनजी के लिए ४८ रुपए देने होंगे।
क्यों बढ़ाई गई गैस की कीमतें?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने कहा कि ‘सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती मात्रा को पूरा करने और घरेलू गैस आवंटन में कमी के कारण, एमजीएल अतिरिक्त बाजार मूल्य पर प्राकृतिक गैस (आयातित एलएनजी) ले रही है। इसके चलते गैस की लागत बढ़ गई है।’
देश में सबसे कम है कीमत- महानगर गैस लिमिटेड
कंपनी ने कहा कि ‘उपरोक्त संशोधन के बाद भी, एमजीएल की सीएनजी मुंबई में मौजूदा मूल्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल की तुलना में क्रमश: लगभग ५० प्रतिशत और १७ प्रतिशत सस्ती है….’ कंपनी ने कहा कि ‘मामूली वृद्धि के बाद भी, एमजीएल की सीएनजी और घरेलू पीनजी की कीमतें देश में सबसे कम है।’
दिल्ली-एनसीआर में पहले ही बढ़ चुके हैं दाम
इससे पहले २२ जून को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत ७५.०९ हो गई।

पीएनजी की कीमतों में बदलाव नहीं
इस बढ़ोतरी का असर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी देखने को मिल रहा है। इन शहरों में सीएनजी ७८.७० रुपए प्रति किलो के भाव पर मिल रही थी, जो अब ७९.७० प्रति किलो हो गई। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी दरों को नहीं छुआ था। इसकी कीमत ४८.५९ रुपए प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) है।

 

अन्य समाचार

प्यार