मुख्यपृष्ठनए समाचाररेलवे प्रतीक्षालय से गायब हुआ मासूम, बरामद हुआ

रेलवे प्रतीक्षालय से गायब हुआ मासूम, बरामद हुआ

  • १२ घंटे के भीतर पुलिस ने अपहरण कर्ता को किया गिरफ्तार
  • चार बेटी के पिता ने किया था मासूम का अपहरण
  • लड़के की चाहत ने बना दिया गुनेहगार

सामना संवाददता / कल्याण
कल्याण रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय से ४ वर्षीय बालक का अपहरण करनेवाले एक व्यक्ति को रेलवे अपराध शाखा की टीम ने १२ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर बच्चे को सही सलामत उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, करण गुप्ता अपनी पत्नी शुभांगी गुप्ता जो कि मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। सोमवार को कल्याण रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में वह गए। प्रतीक्षालय में बैठे एक अन्य दंपति जिनकी चार छोटी बच्चियां थी वहीं खेल रही थी। उन बच्चियों के साथ ही उनका बच्चा भी खेलने लगा, अपने खेलते बच्चे को उक्त दंपति के हवाले सुपुर्द कर साबुन लेने के लिए गुप्ता दंपति बाहर गए। साबुन लेकर जब वह वापस आए तो देखा कि उक्त दंपति और उनका बच्चा वहां से गायब है। जिनकी निगरानी में वह बच्चों को छोड़कर गए हुए थे। आस-पास बेटे को ढूंढ़ने के बाद जब वह नहीं मिला तो गुप्ता दंपति रेलवे क्राइम ब्रांच के पास गए और घटना के बारे में बताया। कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच ने तुरंत एक टीम बनाकर बच्चे की खोज शुरू करते हुए सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया जिसमें दिखा की एक व्यक्ति मासूम बच्चे को लेकर स्टेशन से बाहर जा रहा है। उसके बाद रात आठ बजे के करीब बच्चे को लिए हुए एक व्यक्ति कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नजर आया, जो की जालना जाने की तैयारी में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया तो उसने अपना नाम कचरू वाघमारे उर्फ बाला बताया वह नाशिक का रहनेवाला है और बेटे की चाहत में ही इस बच्चे का अपहरण किया था। वाघमारे ने बताया कि उसको चार लडकिया है लेकिन लड़का एक भी नही था इसलिये उसने यह गुनाह किया।

अन्य समाचार