मंगलेश्वर (मुन्ना) त्रिपाठी
जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित अतरडीहां गांव में बेखौफ दबंग बदमाश ने दिन दहाड़े गोलीकांड को अंजाम देते हुए एक २२ वर्षीय निर्दोष युवक के सिर में गोली मार कर उसे गम्भीर रूप से घायल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हवा में असलहा लहराते हुए वह फरार हो गया। पुलिस अब जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। तड़पते हुए घायल युवक को आनन फानन में निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां उसे स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रामा सेन्टर, वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के पीछे गुरु और उसकी शिष्या के बीच प्रेम प्रसंग की कहानी बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम मनवल निवासी विनीत सिंह नामक दबंग बदमाश जो पेशे से शिक्षक है , अतरडीहा की लडकी और विनीत सिंह के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसे विनीत शिक्षा देता था। इसी बात को लेकर विनीत और राहुल सिंह के बीच तनाव था, जिसके कारण विनीत ,राहुल को गोली मारने गया था। उसने राहुल को निशाना बनाकर गोली चलाई ,जो राहुल को न लगकर बगल में खड़े २२ वर्षीय युवक अवनीश यादव के सिर में लग गयी। घटना को अंजाम देने के बाद विनीत फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल राहुल को निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में डॉक्टरों ने राहुल की खराब हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेन्टर भेज दिया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ अजयपाल शर्मा ने भी तत्काल फोर्स के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल की और तत्काल गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। शिकायत के आधार पर सरपतला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि मामला प्रेम प्रसंग का है और अभियुक्त नामजद है, इसलिए गिरफ्तारी भी जल्दी हो जाएगी।